चार धाम में से किसी एक धाम के भी दर्शन कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति संभव है

कमल शर्मा

हरिद्वार 16 अक्टूबर 2024, आज कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम में विशlल भंडारे का आयोजन हुआ l आयोजनकर्ता 20 लोगों का एक समूह था जो चार धाम की यात्रा करके उत्तराखंड हरिद्वार में आए l ग्रुप के सदस्यों ने मानव कल्याण आश्रम में संतों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन करवाया जिसमे साधु संतों ने प्रसाद एवं दक्षिणl ग्रहण की l अपने चार धाम की यात्रा का वर्णन करते हुए समूह के सदस्यों ने बताया कि सनातन धर्म में चार धाम यात्रा को बहुत है महत्वपूर्ण माना जाता है। जो व्यक्ति चार धाम में से किसी एक धाम के भी दर्शन कर लेता है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं।

ग्रुप के सभी सदस्यों ने यात्रा के दौरान अपने सुखद अनुभवो का वर्णन भी किया l ग्रुप में सदस्य अलग-अलग जगह से आए हुए थे जैसे- सूरत ,नेपाल , दिल्ली, राजस्थान, भीलवाड़ा आदि ।..ग्रुप के सदस्यों में बजरंग वाहिती ,सतनाम वाहिती ,श्रीमती संतोष देवी वाहिती, मोती वाहिती, कंगना वाहिती ,रंगना वाहिती, मेघराज वाहिती, जमुना वाहिती, कृष्ण लाल वाहिती,अंबिका वाहिती ,प्रकाश चंद्र वाहिती ,पुष्पा देवी वाहिती , कन्हैयालाल वाहिती ओम प्रकाश पारीक, सुश्री कीर्ति वाहिती आदि थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *