आज विद्यालय में गांधी जयंती और भी लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डॉक्टर विजयपाल सिंह, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर के प्रधानाचार्य श्री करनेश सैनी जी द्वारा सामूहिक रूप से इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और दोनों महान विभूतियों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पर्चन करके उन्हें याद किया गया।
विद्यालय की बहन स्वस्ति आर्या और तनिष्का ने महात्मा गांधी जी के जीवन से संबंधित संस्मरणों से सभी को अवगत कराया। विद्यालय के भैया रोहन गॉड ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन का परिचय सभी से कराया। विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती शीला देवी जी ने दोनों ही महान विभूतियां का जीवन परिचय एक कविता के माध्यम से किया और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के संस्मरण से सभी भैया बहनों को अवगत कराया
कि उन्होंने 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में इसका नेतृत्व किया और पाकिस्तान की सेना को घुटनों पर लाने के लिए मजबूर किया इसी, युद्ध के दौरान उन्होंने “जय जवान जय किसान” का नारा भी दिया। भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉक्टर विजयपाल सिंह जी ने कहा कि महान व्यक्तियों की जयंतियां मनाने का उद्देश्य यह होता है कि हम उनके जीवन आदर्शो पर चले और हम अपनी आने वाली पीढ़ी को उनके आदर्शों से अवगत करा सकें और देश को आगे बढ़ा सके। इसी अवसर पर श्री अजय जी ने पूरे देश भर में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी अतिथियों को स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलवाई।