विश्व कल्याण साधना यतन श्री यंत्र मंदिर में 11वें निर्वाण दिवस पर संत सम्मेल-सनातन धर्म में गुरु शिष्य परंपरा का विशेष महत्व होता है आदि अनादि काल से गुरु के द्वारा बताएं गए मार्ग पर चलकर शिष्य समस्त सुखों को प्राप्त करता है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल में स्थित विश्व कल्याण साधना यतन श्री यंत्र मंदिर में ब्राह्मलीन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विश्व देवानंद महाराज के 11वां निर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें भारी संख्या में संत समाज के साथ ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर विश्व देवानंद महाराज के अनुआई शामिल हुए इस मौके पर विश्व कल्याण साधना यतन श्री यंत्र मंदिर में आदि गुरु शंकराचार्य,कपिल मुनि और वेदव्यास जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
ब्राह्मलीन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विश्व देवानंद महाराज के 11वां निर्वाण दिवस मनाया गया
