ज हरिद्वार 1 अक्टूबर 2024 को मायापुर निरंजनी अखाड़े के पीछे श्रीधाम आश्रम में आयोजित भंडारे के अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य 1008 श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा गुरु अपने सत्य वचनों से भक्तजनों भाग्य का उदय कर देते हैं गुरुजनों की कृपा बड़ी ही भव तरणी होती है गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारण हार गुरु से बड़ा हमारा कोई और सच्चा हितैषी नहीं होता इस पृथ्वी लोक पर गुरु साक्षात परमात्मा के प्रतिनिधि हैं जो सत्य कर्मों के माध्यम से धर्म कर्म के माध्यम से सत्संग पूजा पाठ के माध्यम से भक्तों को सत्य की राह दिखाते हुए उन्हें भवसागर पार कर देते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज स्वामी कृष्ण देव जी महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज सतपाल जी स्वामी अनन्ताननाद मह॔त स्वामी विनयानन्द जी महाराज स्वामी कृष्णानंद जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन भंडारे में उपस्थित थे
Related Posts
समाज सुधारक श्री ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी जयंती पर नमन
- Kamal Sharma
- April 11, 2024
- 0
श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग, श्री राम याचना लीला का भव्य मंचन
- Kamal Sharma
- September 28, 2024
- 0
समाज शिक्षित और संस्कारवान हो रहा है
- Kamal Sharma
- March 8, 2024
- 0