परम पूज्य शांतानंद शास्त्री जी महाराज वेदो व ग्रंथो के महान ज्ञाता एवं परम विद्वान संत थे

हरिद्वार 28 सितंबर 2024 को खड़खड़ी स्थित श्री जगदीश आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य शान्तानन्द शास्त्री जी महाराज की अष्टम पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम विधि विधान के साथ आश्रम में मनाई गई इस अवसर पर हरिद्वार के अनेको मठ मंदिर आश्रमों से आए संत महापुरुषों ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए महंत रवि देव शास्त्री वेदांताचार्य जी महाराज ने कहा परम पूज्य स्वामी शान्तानन्द जी महाराज वेदों एवं ग्रंथो के महान ज्ञाता परम विद्वान संत थे उन्होंने विश्व भर में धर्म और ज्ञान की ऐसी गंगा बहाई जो आज भी उनके दिए गये ज्ञान के रूप में विश्व भर में सनातन परंपरा के रूप में निरंतर गतिमान है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर परमाध्यक्ष परम विभूषित श्री महंत स्वामी योगेन्द्रानन्द शास्त्री जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी उनके भक्तजनों के बीच विद्यमान है उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया करते थे परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने सदैव ज्ञान की अलख जगाई धर्म कर्म सत्कर्मों के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया इतना ही नहीं उन्होंने भूखे को रोटी प्यासे को पानी यानी नर सेवा ही नारायण सेवा मानकर आम जनमानस की सेवा में भंडारे तथा लंगर चलाये गुरुदेव द्वारा दी गई शिक्षा एवं ज्ञान के अनुरूप हम उनके बताये मार्ग पर चलते हुए उनके सभी नियम व मिशन को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं गुरुदेव भक्तों के लिए उनके सच्चे पथ दर्शक होते हैं मार्गदर्शक होते हैं भगवान राम से मिलने वाले मार्ग होते हैं सद्गुरु पुरण ब्रह्म है सतगुरु आप अलेख सद्गुरु रमता राम है यामें मीन न मेख इस अवसर पर बोलते हुए गंगा भक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा गुरु भक्तों को ज्ञान का अमृत प्रदान करने वाले परमात्मा स्वरुप हमारे कल्याण दाता होते हैं गुरु गंगा की वह बहती निर्मल धारा है जो मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत मोहन सिंह जी महाराज ने भक्तों को सुंदर भजन इबादत कर इबादत नाल गल बन्दी है किसी की आज बन्दी है तो किसी की कल बन्दी है भजन सुना कर भाव विभोर कर दिया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्णदेव जी महाराज ने कहा गुरु का ज्ञान हमारे जीवन का उद्धार कर देता है इसी के साथ उन्होंने सुंदर भजन सुना कर भक्तों को सत्य की राह दिखाई इस अवसर पर कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत कृष्णानंद महाराज महंत दिनेश दास महाराज स्वामी महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज महंत शुभम गिरी महंत केशवानंद महाराज स्वामी ज्ञानानंद महाराज महामंडलेश्वर चिद्धविलासानन्द महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत तीरथ सिंह महाराज स्वामी हरिहरानन्द महाराज महंत जमुना दास महाराज पंजाबी बाबा महंत दिनेश दास महाराज महंत रमा योगी नागा बाबा गजेंद्र गिरी महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास महाराज महामंडलेश्वर भगवत स्वरूप महाराज महामंडलेश्वर शिवानन्द महाराज श्री अनिरुद्ध भाटी विदित शर्मा महंत रघुवीर दास महाराज महंत दलजीत सिंह महाराज महामंडलेश्वर प्रेमानन्द महाराज श्री अनुराग ठाकुर मनोजानन्द सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्तजन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *