बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ब्रह्मलीन महाराज श्री स्वामी चरणदास जी महाराज का प्रकटोत्सव

हरिद्वार, 17 सितंबर खड़खड़ी स्थित अनुभवी आश्रम में आज ब्रह्मलीन महाराज श्री स्वामी चरणदास जी महाराज का प्रकटोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l
इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी दयानंद जी महाराज ने कहा कि हर साल अनंत चौदस के अवसर पर पूजनीय वंदनीय,अर्चनीय, स्वामी चरण दास जी महाराज का जन्मोत्सव आश्रम पूरे धूमधाम से मनाता है l यह आयोजन पिछले 124 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है l

महाराज श्री ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे l ऐसे तपस्वी तेजस्वी ज्ञान मूर्ति संतों का सानिध्य बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है महाराज जी ने कहा सत्य की राह पर चलना कठिन है परंतु गुरुजन धर्म कर्म की राह दिखाकर इस पथ को आसान कर देते हैं और पलक झपकते ही गुरुजन भक्तों की उंगली उन्हें भवसागर पार कराते हुए गोलोक भेज देते हैं वैकुंठ भेज देते हैं इस पृथ्वी लोक पर गुरु साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं गुरु के मार्गदर्शन के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं l

इस अवसर पर विशाल भंडारे को आयोजन किया गया हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिरों, आश्रमों से आए संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया l दूर-दूर से( दिल्ली,कैथल,हरियाणा,पंजाब) महाराज श्री के भक्त आयोजन में शामिल हुए l कैथल से आए हुए भक्तों में मनजीत मनचंदा,हरिहंस आदि भी शामिल हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *