बरसते मौसम में भी गणेश भक्तों से भरा रहा पंडाल
हरिद्वार 12 सितंबर 2024 ऋषिकुल मैदान में चल रहे गणपति महोत्सव में नितिन गौतम ने कहा- भगवान गणेश विघ्नहर्ता होने के साथ एक शिक्षक भी हैं जो हमें जीवन को बेहतर तरीके से जीने की सीख देते हैं
उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर अपने शब्दों में कहा हमारी बाधाओ को दूर करने वाले गणेश हमें जीवन में खुश रहने की प्रेरणा देते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद -त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भगवान गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया
वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा -भगवान गणेश ने धरती पर आकर प्रेम से बुराई का नाश किया
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा- गणपति सेवा संघ बाल प्रतिभाओं के भविष्य को उभरने का कार्य करता है
मंच संचालन सोमेश्वर कुमार, संजना भाटिया, विजय भंडारी ने किया
संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में एकल में- शिवाय ,यशस्वी ,कृष्णा, सूरज ,वंशिका समीर कशिश दृष्टि आरोही अश्विन, कनक ,माया ,अनन्या ,गौरव ,अंशिका आरजू ,शान, प्रीति ,लकी, कृतिका आदि साथ ही प्रतिभा खोज एकेडमी, शिव शंकर डांस ,जोशी डांस एकेडमी, संजना डांस ग्रुप ,बंटी डांस ग्रुप आदि ने अपनी प्रस्तुति दी
उपस्थित जनों में ओमप्रकाश गॉड़, दीपक ओबेरॉय ,रामदास जैन, साक्षी राजपूत ,विपिन खन्ना, सुरेश ,अमित, संदीप ,मनीष ,देवी दयाल ,राजीव पराशर, पुनीता अरोड़ा , काका ,नीरज सिंघल, रवि ,आयुष पाराशर, सागर अरोड़ा आदि उपस्थित थे