हरिद्वार 9 सितंबर 2024 शहर में गणपति महोत्सव की धुम गणपति सेवा संघ ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रमें आज पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक मदन कौशिक व सुभाष चंद्र ,राजेश शर्मा , ललित, राजकुमार अरोड़ा ,प्रकाश केशवानी ,अनिल पुरी, अशोक पाराशर, पंकज अरोड़ा ,आदि ने भगवान गणेश की पुजा अर्घना की
मदन कौशिक जी ने कहा गणपति सेवा संघ से हरिद्वार शहर वासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए इस मंच ने गणपति मूर्ति विसर्जन को विराम दिया यह कार्य सर्व समाज को करना चाहिए जिससे हम मां गंगा को प्रदूषित होने से बचा सके
पंकज अरोड़ा जी ने कहा इस मंच से बाल कलाकारों का उत्थान ही हमारा उद्देश्य है
विज्ञापन
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में संजना भाटिया ,सपना भाटिया, निशांत वालिया ,साक्षी राजपूत, शालिनी शर्मा, विपिन खन्ना, सुरेश अमित ,आदि शामिल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में वंशिका ग्रुप मुस्कान ग्रुप सो,नाक्षी ग्रुप ,गोल्डन गर्ल्स ग्रुप, ऑल इन वन अकादमी ,शिया और गीताश्री ,
एकल में -विष्णु पाल जोशी मिनाक्षिपाल रवि राज मिश्रा रितिका रिया राधिका अमन आदि
कार्यक्रम में उपस्थित जनोंमें विजय भंडारी ,दीपक ओबेरॉय ,संदीप अग्रवाल ,मनोज शुक्ला ,रामदास जैन आदि खाने को लोग कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे