बीएनआई का इनोजेस्ट 24 समारोह हुआ संपन्न
हरिद्वार।
विख्यात देवभूमि उत्तराखंड को देश के प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा सफल व्यवसाय के गुर बतला गये। धर्मनगरी हरिद्वार के भेल स्थित कन्वेशन हाल में बीएनआई द्वारा आयोजित इनोजेस्ट- 24 में प्रदेश भर के उद्यमी, प्रोफेशनल और व्यापारी हजारों की संख्या में जुटे जो उन्हें मंत्रमुग होकर सुनते रहे। प्रदेश के इन सभी व्यवसायियों को एक मंच पर लाने का श्रेय बीएनआई को है जिसे पूरे विश्व में बिजनेस लीर्डस का स्कूल कहा जाता है।
उत्तराखंड बीएनआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने कहा कि आपकी बड़ी सोच ही आपकी सफलता का मार्ग तय करती है। महात्मा गाँधी, मदर टेरेसा, सचिन तेंदुलकर, टाटा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी सोच ने ही उन्हें देश दुनिया में सर्वोच्च स्थान दिलाया। हजारो लोगों के साथ अपना तारतम्य स्थापित करते हुए सोनू शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति में असीम कार्य क्षमता होती है लेकिन उसे सफलता में बदल वही सकता है जो कार्य करने के दौरान समस्या और पीड़ा से गुजरा हो।
प्रदेश भर से आये युवा व अनुभवी उद्यमी, स्टार्टअप, व्यापारी व प्रोफेशनल लोगों से संवाद करते हुए सोनू शर्मा ने कहा कि नयी तकनीक का प्रयोग करते हुए व्यवसाईयों को उपभोक्ताओं कि नब्ज का पता होना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पडता कि आप बाजार में कितने पुराने हैं। आपका विश्वास ही आपसे असंभव काम करवा सकता है। इतिहास एेसे प्रयोगो से भरा पड़ा है। उपस्थित व्यवसायियों में जोश भरते हुए शर्मा ने कहां कि पावरफुल मार्केट स्ट्रेटजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में इमोशन बिकता है। आप ग्राहकों के साथ संबंधों में जोश भरकर ही मार्केट में लीड कर सकते हैं।
अपने 9 मिनट की जोशीली स्पीच में शर्मा ने कहा कि पुराने ग्राहकों को रिटेन करना व्यापार में बेहद जरूरी है, इस से आपका समय, श्रम और पैसा बचता है और आप कामयाबी हासिल करते हैं।
इससे पहले उत्तराखंड बीएनआई के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर सीए अरङ्क्षवद अग्रवाल व पारूल अग्रवाल ने सभागार मे उपस्थित व्यवसायियों का स्वागत करते हुए उनसे बीएनआई का कन्सेप्ट साझा किया। कहा कि उनका लक्ष्य इस इवेंट के माध्यम से राज्य के व्यापारिक संस्थानों और उससे जुड़े लोगों को सफलता के सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के साथ आयोजित व्यवसायी संवाद से स्थानीय बिजनेस मैन को अपने व्यापार में सफलता के लिए नयी दिशा मिलेगी। कहा कि ग्राहक के साथ आपके सेवा व उत्पाद का भावनात्मक जुड़ाव बेहद जरूरी है। बीएनआई इनोजेस्ट 24 की में उद्योग के क्षेत्र में अपना नाम अॢजत करने वाली मुख्य वक्ता ऋचा बंसल व गरिमा शर्मा ग्रोथ के लिए अपनी प्राथमिकतायें तय कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय संस्थान बीएनआई एक व्यवसायिक व्यक्तित्व निर्माण करने वाला संस्थान है। इससे जुडकर हम अपने बिजनेस को सफलता की नयी उंचाईयों पर ले जा सकते हैं। दिव्यांगों के साथ काम करने वाली ऋचा ने उपस्थित जनसमूह से आपने अनुभव साझा किये।
बीएनआई के ईडी अरविन्द अग्रवाल व चीफ इवेंट अफसर ऋषि सचदेवा ने सोनू शर्मा व अतिथियों को गंगाजली, शंख व रुद्राक्ष कि माला के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डीपीएस ङ्क्षप्रसिपल जग्गा, विहिप के प्रांतीय प्रचारक अजय कुमार, रामकुमार शर्मा, अचीवर्स होम के नितिन अहलूवालिया समेत गणमान्यजन उपस्थित थे। इनोजेस्ट 24 में हरिद्वार, देहरादून व हल्द्वानी समेत उत्तर भारत के सैकड़ों प्रमुख उद्योगपतियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में इनोजेस्ट 24 के सीईओ व बीएनआई हरिद्वार टीम के अध्यक्ष ऋषि सचदेवा, सचिव गोपाल अरोरा, कोषाध्यक्ष सौरभ ननकानी, दीपक अरोड़ा, मीडिया प्रमुख वैभव शर्मा, मयंक शर्मा, गौरव शर्मा, गौरांग गोयल, गौरव शर्मा, अमित पंजवानी, ईशान सचदेवा, मनीष , अनीस ओहरी, मनुदेव वर्मा, विक्रम केसर, कविता पंजवानी, वेदांत उपाध्याय, हर्ष, दीपक उपाध्याय, वैभव जैन, डा. नमन अग्रवाल, डा. सुशील शर्मा, गुलशन चंडोक, हॢषल पंजवानी, प्रीति ङ्क्षसघल, नूपुर गर्ग, यश अग्रवाल, विनीत जालान, देवेन्द्र पासी, अनुराग खन्ना, अजीत तोमर, आयुष वशिष्ठ, अमित मेहता, कमल वर्मा, मनु गुलाटी, मोहित सैनी, नितिन, प्रियांशु जैन, रोहित राज आदि हजारो लोग उपस्थित थे।