कमल शर्मा (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार, 5 सितम्बर,गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर फुटबॉल ग्राउंड गली नंबर 1 मे 7 सितम्बर से होने जा रही है श्रीमद् भक्त माल कथा l कथा व्यास श्री श्री सुधा दीदी के श्री मुख से कथा का वाचन होगा l
कथा के बारे में जानकारी देते हुए कथा व्यास श्री श्री सुधा दीदी ने बताया भक्त के बिना भगवान् का अस्तित्व कैसा, भक्त की भक्ति रूपी साधना ही भगवान् को प्रतिष्ठित करती है । चारों युगों के भक्तों की श्रृंखला माला ही भक्तमाल है । श्रीभक्तमाल ग्रन्थ के रचियता श्री नाभादास जी महाराज है । भक्तमाल कथा में भगवान् के प्रति भक्तों का समर्पण और उनकी दिव्य भक्ति का दर्शन हैं ।
इसमें चारों युगों के भक्तों का वर्णन हैं । ध्रुव, प्रहलाद, द्वादश प्रधान भक्त सूर, कबीर, तुलसी, मीरा, ताजदेवी आदि अनेकों भक्तो की माला ही भक्तमाल है । भगवान् की कथा भक्त सुनते हैं, तो भक्तों की कथा स्वयं भगवान् सुनते हैं ।