हरिद्वार 16 अप्रैल 2024 कनखल संयास रोड स्थित श्री राम मुलख दरबार में विश्व में ख्याति प्राप्त प्रधान योगाचार्य योगीराज परम पूज्य श्री लाल जी महाराज ने आश्रम में आए हजारों भक्तजनों को योग की विधा की रिहर्सल कराते हुए कहा योग के माध्यम से हम एकाग्रता कर ईश्वर तक पहुंच सकते हैं हमारे पूर्वजों और परम पूज्य गुरुदेव स्वामी देवी दयाल जी महाराज तथा योग के प्रखर प्रचंड विद्वान महाप्रभु रामलाल जी महाराज योगेश्वर परम पूज्य मुलख राज महाराज ने योग के बलबूते पर अपनी योग आराधना के माध्यम से भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग दिखाया योग एक आसान विधि है इसे गलत तरह से करने से नुकसान भी हो सकता है

योग के माध्यम से कैंसर शुगर ब्लड शुगर मानसिक विकार वीपी गठिया बाय सहित असाध्याय से असाध्य रोग को योग के बल से साधा जा सकता है शरीर से पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है शरीर में आए सभी रोगों को नष्ट किया जा सकता है आज खुली आंखों से संपूर्ण विश्व आध्यात्म और योग के क्षेत्र में भारत की ओर देख रहा है योग जड़ से मिटाये रोग योगीराज परम पूज्य स्वामी श्री लाल जी महाराज विश्व के अनेकों देश में योग का परचम लहरा चुके हैं जो लोग कहते हैं योग व्यवसाय की विधि नहीं योग एक भक्ति है योग एक साधन है योग एक महान विधा है इसलिए योग जब भी करें बड़े आराम से बड़ी सरलता के साथ करें योग की सबसे आसान व प्रमुख विधि परायाणम है जिसके करने मात्र से शरीर से रोग निकाल निकाल कर भागने लगते हैं इसलिए योग की अनेकों विधाओं का प्रयोग करने से पहले योग के अच्छे प्रमुख ज्ञाताओं का संरक्षण होना नितांत आवश्यक है परम पूज्य योगाचार्य स्वामी लाल जी महाराज के योग दरबार में जब भी कोई जटिल से जटिल असाध्याय रोगी आता है वह दूसरे के सहारे से आता है कोई लेट कर आता है और गुरुजी द्वारा कराए गए सूक्ष्म योग से ही वह अपने शरीर में ससक्ता महसूस करते हुए अपनी टांगों से चलकर जाते हुए भक्तजनों तथा आम जनमानस ने खुली आंखों से देखा है हमारे परम पूज्य गुरुदेव महाप्रभु रामलाल जी महाराज पूज्य गुरुदेव स्वामी देवी दयाल जी महाराज पूज्य गुरुदेव महाप्रभु रामलाल जी महाराज ने भक्तों को योग का चमत्कार दिखाया है इसी हरिद्वार की पावन धरा पर उन्होंने योग के बल पर भक्तों को उड़कर दिखाया है तथा भक्तों तथा पीड़ित शरीरों से रोगो को निकाल कर भागते दिखाया है विश्व भर में योग के प्रखर विद्वान प्रधान योगाचार्य श्री योगी राज लाल जी महाराज ने अपने गुरु जनों अपने पूर्वजों द्वारा दी गई योग की विधा को संपूर्ण विश्व में पहुंचा है और योग के माध्यम से विश्व भर के लोगों को रोग मुक्त करने का एक अखंड अभियान चलाया है जो हरिद्वार के श्री राम मुलख दरबार संयास रोड कनखल से शुरू होकर विश्व के कोने है कोने तक पहुंच रहा है योग की विधा के महाप्रचार में तथा उसे विश्व भर में पहुंचने में परम पूज्य गुरुदेव प्रधान योगाचार्य योगीराज लाल जी महाराज के कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया है योग गुरु मां प्रभा जी ने उन्होंने योग कि अनेकों विधाओं से महिलाओं व भक्तजनों में योग के अनेकों चमत्कारी प्रदर्शन किये तथा योग विद्या के माध्यम से महिलाओं तथा भक्तजनों में एक नई चेतना पैदा की परम पूज्य गुरुदेव योगीराज लाल जी महाराज तथा योग गुरु माता परम पूज्य प्रभाजी महाराज ने संपूर्ण विश्व में भारत की योग विद्या को कोने-कोने तक पहुंच कर संपूर्ण विश्व को रोग मुक्त करने का बीड़ा उठा रखा है 80 वर्ष की आयु में भी परम पूज्य गुरुदेव योगीराज स्वामी लाल जी महाराज को किसी के सहारे की जरूरत नहीं वह बलके दूसरों को सहारा देकर उठाते देखे गए हैं इस अवसर पर बोलते हुए योगीराज परम पूज्य लाल जी महाराज ने कहा योग कोई क्रिया नहीं है योग एक साधन है इसके माध्यम से ईश्वर तक भी पहुंचा जा सकता है और हमारे देश के संत ऋषि मुनि योग के बल पर ईश्वर तक पहुंचे हैं हमारे परम पूज्य गुरुजनों ने योग के बल पर भक्तों को इस विधा के चमत्कार दिखाये हैं श्री राम मुलख दरबार तपस्वी साधु संत बड़े-बड़े योगाचार्य की तपोस्थली रहा है आज भी वास्तविक योग की महाविद्या का केंद्र है कल 17 अप्रैल 2024 को आश्रम से विशाल शोभायात्रा भक्तजन संयास रोड मार्ग से होते हुए हरिद्वार शहर के बीचो-बीच निकलेंगे जिसमें आप सभी की सहभागिता होना नितांत आवश्यक है परम पूज्य योगीराज लाल जी महाराज ने कहा त्याग और समर्पण भी एक बहुत बड़ी विधा है त्याग आपको और अधिक प्रबल करता है अगर कोई वस्तु या इच्छा आपके मन को पीड़ित कर रही है या नुकसान पहुंचा रही है तो उसके त्याग किए जाने से मिलने वाला सुकून जीवन का सबसे कीमती फल होगा कहने का तात्पर्य यह है की जो दूषित खान पीन पाश्चात संस्कृति का भजन या मिलावटी भोजन यह वस्तु आपको नुकसान दे रही है उसका त्याग करें जो विचार या बात या स्वभाव या किसी व्यक्ति की संगत आपको कुंठित कर रही है आपके मन को आहत कर रही है उससे दूरी बनाए उसका त्याग करें स्वस्थ रहने का सरल उपाय है आसन योग करें मिलावट खोरी के खाद्य पदार्थों से बच्चे यही बातें आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करेंगी