श्री अवधूत मंडल आश्रम मे 13‌वां भादो महोत्सव का आयोजन

हरिद्वार। उत्तराखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन हरिद्वार के तत्वावधान में श्री श्री 1008 श्री राणी सती दादी जी का 13‌वां भादो महोत्सव का आयोजन श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार में आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज के पावन सानिध्य में सोमवार, 2 सितंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में जयपुर के कलाकार अखिलेश शर्मा एवं सोनू शर्मा सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। संस्थापक महामंत्री सीए रंजीत टिबड़ेवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड प्रांतीय मारवाड़ी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष रंजीत जलान के संयोजन में 13 वां भादो महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे अखंड ज्योति के साथ फूलों का भव्य श्रृंगार, भजनों की अमृत वर्षा एवं छप्पन भोग महाप्रसाद के वितरण होगा।‌ इस कार्यक्रम में हरिद्वार में रहने वाले समस्त मारवाड़ी समाज के लोग परिवार सहित शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 12 वर्षों से निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को 13 वां भादो महोत्सव मनाया जाएगा।‌ कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष रंजीत जलान, प्रांतीय अध्यक्ष संतोष खेतान, प्रांतीय महामंत्री संजय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *