हरिद्वार ब्रह्मलीन महंत शंकर शरण यति महाराज की तृतीय पावन पुण्यतिथि मनाई गई हरिद्वार कांगड़ी स्थित परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत सिद्धेश्वर यति निर्वाण जी महाराज के पावन सानिध्य में उनके नवनिर्मित आश्रम में ब्रह्मलीन महंत शंकर शरण गिरी महाराज की तृतीय पावन पुण्यतिथि पड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ महाराज जी के भक्तजनों द्वारा मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए उनके शिष्य श्री संजय यति जी महाराज ने कहा ईश्वर निरंकार परमात्मा को हर मनुष्य समझ नहीं सकता ईश्वर की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं गुरु चरणों की रज ही भक्तों का भाग्य बदल देती है गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारणहार इस अवसर पर बोलते हुए भक्त श्री सीताराम जी ने कहा गुरुदेव ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे तथा ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनका सानिध्य भक्तो के लिए कल्याणकारी था अनेको मठ मंदिर आश्रमों से आए महंत श्री महंत संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे ब्रह्मलीन महाराज जी के शिष्य श्री सीताराम स्वामी संजय यति महाराज राहुल सक्सेना दीपक चोपड़ा डॉक्टर अभय मिश्रा विकास भट्ट सचिन शर्मा विजय सिंह चौहान सहित बहुत से भक्तगण उपस्थित थे सभी ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया