हरिद्वार (बहादराबाद) भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान,राष्ट्रीय सलाहकार प्रियव्रत ने संगठन के कार्यकर्ताओ को साथ लेकर 28 -08-2024 को हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर डीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि पूरे प्रदेश मे एम.एस.पी गारंटी कानून लागू होना चाहिए संगठन ने कहा कि जब 2011 मे कांग्रेस की सरकार थी तब वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानो के हित मे इस कानून को पारित करने की बात कही थी।लेकिन आज स्वयं खुद नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है।अब इस एम.एस.पी गारंटी कानून को लागू क्यों नही करते।ज्ञापन देने मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान,संगठन राष्ट्रीय सलाहकार प्रियव्रत,सतीश चौहान, बृजपाल, फरमान अली,तारीफ अली,आदि अनेको किसान उपस्थित हुए।