कमल शर्मा
हरिद्वार। सिडकुल एसोसिएशन, हरिद्वार के संरक्षक तथा वरिष्ठ उद्योगपति श्री जगदीश लाल पहवा ने आज अपने कार्यालय में हरिद्वार की आठ अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता तथा ‘उत्तराखण्ड, भारत तथा विश्व की ‘स्ट्रांग वुमैन’ खिताबों से नवाज़ी जा चुकी श्रीमती संगीता राणा को उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार दिये जाने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सचिन कुमार, अरविन्द दुबे, मुकेश राणा, कृष्णा तथा अरुण कुमार पाठक उपस्थित थे। श्री जगदीश लाल पाहवा ने श्रीमती संगीता राणा को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।