हरिद्वार, स्थित श्री कपिल वाटिका में पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र भट्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता का साभार व्यक्त किया l कार्यक्रम मेंआये बहुत से आगुंतकों ने बीमार तथा दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सहायता हेतु रक्तदान किया l
शिविर में लगभग 280 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ l लोगों की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान शिविर आयोजित करने पर पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता को आभार व्यक्त करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की l इस अवसर पर संयोजक सन्नी राणा हिमांशु, स्वामी यतिशवरानन्द मोनू सैनी
सोनू सैनी विजय उप्रेती गोलू संजय संतोषी प्रमोद पाल विष्णु अरोड़ा गौरव संदीप जाट दीपक उप्रेती दीपक प्रजापति सूरज शर्मा आदर्श पाण्डेय अमित गुप्ता अर्जुन शर्मा वीओम उपाध्याय रवि शर्मा आदि उपस्थित रहेl