महिला हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन


▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
18 अगस्त 2024 को हरिद्वार में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा एवं ट्रेड यूनियनो़ द्वारा पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्याकांड एवं उधम सिंह नगर में नर्स के हत्या व बलात्कारियों को सजा देने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया।बलात्कारियों को पैदा करने वाली पतित पूजा वादी व्यवस्था का पुतला दहन किया गया।धामी सरकार और ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

सभा कर जुलूस सेक्टर 4 की पीठ मार्केट में घूमर बलात्कारी मानसिकता पैदा करने वाली पूजावादी व्यवस्था का पुतला सेक्टर 4 के चौराहे पर फूका गया।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के अपराधियों को सजा देने के स्थान पर टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी को उतारकर अस्पताल में तानाशाही दिखाते हैं और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है भाजपा की सरकार एक तरफ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी को गिरती रही इसी बीच में उत्तराखंड में रुद्रपुर में एक नर्स के साथ इसी तरह की वारदात बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई आज राजधानी देहरादून में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जो सरकार खुद अपने बलात्कारी सांसदों और विधायकों को बचाती हो। उनसे हम न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते यह लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का झूठा नारा देते हैं एक तरफ देश में अल्पसंख्यकों का दमन व उत्पीड़न करते हैं। दूसरी और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमले पर घडियालू आंसू बहाते हैं।

आज जरूरत है पतित उपभोक्तावादी संस्कृति पूंजीवादी व्यवस्था जो बलात्कारी व अत्याचारी पैदा कर रही हैं इसके खिलाफ संघर्ष लक्षित करने जरूरत है।

विरोध-प्रदर्शन व पुतला दहन की कार्रवाई में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, फूड्स श्रमिक यूनियन व प्रगतिशील भोजनमाता संगठन आदि के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *