कमल शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर मां कमला एजुकेशन एकेडमी रोशनाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ कमला एजुकेशन अकादमी के एमडी राजू पाल जी सीएमडी रीना पाल एवं प्रधानाध्यापक पंकज कुमार झा ने विद्यालय में फीता काट कर इसका शुभारंभ किया तत्पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य एवं भाषण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी प्रतिभाग किया तथा अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया
इस अवसर पर मुख्य रूप से एम डी राजू लाल जी ने बच्चों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा आजादी के महत्व को बताते हुए अनेक क्रांतिकारियों के संस्मरणों को सुनाया और छात्र-छात्राओं को देश के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा देश की आजादी लाखों शहीदों के बलिदान का प्रतिफल है इस आजादी को संजोकर रखना हमारा परम कर्तव्य है साथ ही साथ आत्मनिर्भर भारत के विषय में बच्चों को विशेष जानकारी दी
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमान पंकज कुमार झा जी ने समस्त अतिथियों,अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया l इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाएं मीरा, ममता,शिखा यादव,पूजा वशिष्ठ शिवानी एवं संजय सर आदि मौजूद रहे राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।