हरिद्वार में आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा 114 वाँ मुल्तान जोत महोत्सव, हजारों की संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से मुल्तानी पहुंच रहे हरिद्वार, इसी क्रम में आज सुबह हर की पौड़ी पर सैकड़ो की संख्या में मुल्तानियों ने आपस में खेली दूध की होली, मां गंगा का दुग्धाभिषेक व विशेष पूजन करने के बाद मुख्य जोत के साथ सभी छोटी बड़ी जोतो की शोभायात्रा आज शाम गंगा में की जाएंगी विसर्जित।
हरिद्वार हर की पौड़ी पर खेली गई दूध की होली
