शहर में होने वाले जल भराव की समस्या से जल्दी ही मिलेगी निजात-संजय गुप्ता

हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर तीर्थ नगरी हरिद्वार, कनखल व ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के दौरान होने वाली जल भराव की समस्या से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार के रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक, कनखल स्थित लाटोवाली व ज्वालापुर के कई स्थानों में वर्षा के दौरान भारी जल भराव हो जाता है। जल भराव की यह समस्या वर्षों से जारी है, जिस कारण से आमजन को बरसात के दौरान जहां आवागमन में घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। विगत वर्ष हुई भारी वर्षा के कारण भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक के आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों की दुकानों में बरसात का पानी भर गया था, जिस कारण उनको लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। ऐसी ही स्थिति ज्वालापुर वह उपनगरी कनखल के कई क्षेत्रों खासकर लाटोवाली में हो जाती है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। इसके साथ उन्होंने शहर की और भी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

संजय गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की बात कही है। इन समस्याओं से अब लोगों को शीघ्र निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *