अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने अधिकारियों कर्मचारियों तथा पत्रकारों का किया सम्मान

सम्मान समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया सम्मान

हरिद्वार, कावड़ मेला 2024 संपन्न होने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी पुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर हरिद्वार में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर कावड़ मेले में तैनात अधिकारियों, कर्मचारी तथा पत्रकार बंधुओ का स्वागत सम्मान कर उन्हें बधाई दी,

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी माहराज ने कहा कि कावड़ मेला एक धर्म की सबसे बड़ी यात्रा है और इस यात्रा को निर्विघ्न संपन्न बनाने के लिए शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओ की अग्रणी भूमिका रही है जिसके चलते कावड़ मेले को बड़ी ही सरलता के साथ संपन्न किया गया हैं.

उन्होंने कहा कि साढ़े चार करोड़ कावड़ यात्री हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए पहुंचे जिन्हें संभलना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे जिला प्रशासन ने बखूबी संभाला है जिसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।उन्होंने कहा कि कावड़ मेले के दौरान रात का चाहे एक बजा हो या दो जनपद हरिद्वार के जिला अधिकारी,एसएसपी हरिद्वार ने दिन रात एक कर मोर्चा संभाले रखा है साथ ही अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाया है जिसका परिणाम हैं की कावड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है

। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर एसएसपी हरिद्वार, अपर जिला अधिकारी, एसडीम, एसपी सिटी, सीओ सिटी, तहसीलदार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पुलिस कर्मचारी, सीपीयू पुलिस, सफाई कर्मचारी, सहित हरिद्वार के पत्रकारों का शॉल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संतों ने भी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *