लावारिश ०७ महीने की मासूम और उसके ०५ वर्षीय भाई का सहारा बनी हरिद्वार पुलिस

*A.H.T.U.*

*लावारिश ०७ महीने की मासूम और उसके ०५ वर्षीय भाई का सहारा बनी हरिद्वार पुलिस*

*आरोपित मां दोनों बच्चों को रोडिबेल वाला पार्किंग में लावारिश छोड़ हो गई थी गायब*

*ठंड में ठिठुर रहे बच्चों को A.H.T.U. टीम ने दिलाया आश्रय*

आज दिनांक 5/12/2025 को AHTU टिम हरिद्वार द्वारा रोडिबेल वाला पार्किंग क्षेत्र में संदिग्ध महिला/ पुरुष सत्यापन/गुमशुदा बालक बालिकाओं की तलाश हेतु अभियान चलाया गया जिस दौरान टीम जैसे ही रोडिबेल वाला शौचालय के पास पहुंची तो लावारिश अवस्था में बैठे पांच वर्ष के बालक व उसके साथ सात महीने के छोटे भाई पर नजर पड़ी। दोनों बालक ठंड से ठिठुर रहे थे। आस पास के लोगो से पूछ ताछ कर दोनों बालकों के विषय में जानकारी ली गई तो पता चला कि दोनों बालक कल शाम से ही यहां बैठे हैं।

जब मासूम राज से पूछताछ की गई तो बालक द्वारा बताया गया कि वह रेल गाड़ी से अपनी मां के साथ हरिद्वार आए थे जो खाने का समान लेने गई और फिर वापिस नहीं आई।

दोनों बालकों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण करवाया गया और बाल कल्याण समिति हरिद्वार भेजा गया जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों बालकों को उचित जगह एक साथ संरक्षण दिलवाया गया।

उक्त बालकों के विषय में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर8077137481/ 9997012799 पर संपर्क करे ।

*टीम : *
1.अपर उपo निरीक्षक देवेंद्र कुमार
2.हेoकाo राकेश कुमार
3.मoहेoकाo सुरजीत कौर
4.मoहेoकाo बिना गोदियाल
5.मoहेoकांo विनीता सेमवाल
6.काoचाoदीपक चंद
7.मo कांoशशिबाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *