कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,3 दिसंबर 2025 क्रिसमस से एक महीने पहले होटल यशैल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। जिसमें क्रिसमस केक के लिए ड्राई फ्रूट्स, चीनी और मसालों को मैरीनेट किया गया, जो होटल मेहमानों के लिए तैयार किया गया। यह एक पुरानी ब्रिटिश परंपरा है l
इस अवसर पर बोलते हुए होटल प्रबंधक श्री अमर गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में, होटल के कर्मचारी और कभी-कभी मेहमान भी, केक बनाने के लिए सामग्री को एक साथ मिलाते हैं इस मिश्रण को एक महीने तक मैरीनेट किया जाता है, जिसके बाद क्रिसमस पर केक और प्लम केक बनाए जाते हैं।
इस इस विषय पर बोलते हुए होटल स्टाफ प्रमुख श्री मनोज रयाल ने बताया कि। यह परंपरा ब्रिटेन से आई है और कई होटलों में इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
होटल यशैल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन
