किसान सम्मान यात्रा को देखते हुए आनन फ़ानन में किया गन्ने का मूल्य घोषित
आज की बैठक में विधायक अनुपमा रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे सरकार किसानों को प्रस्ताव दे रही है किसान सम्मान यात्रा के बाद, उत्तराखंड में गन्ने के मूल में मुख्य रूप से प्रति क्विंटल ₹405 का मूल्य घोषित किया गया है। इसके साथ ही, किसानों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं, जिनमें तत्काल भुगतान शुरू करना और इकबालपुर चीनी मिल के गन्ना केंद्रों को अन्य मिलों में स्थानांतरित करना शामिल है। इन उपायों से गन्ना किसानों को फायदा हुआ है और वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

मुशर्रफ अंसारी, मुस्तफा अंसारी, खेम चंद चौधरी, धर्मेन्द्र चौहान, हाजी कालू, पंकज चोधरी, यामीन कसाना, गौरव पाल, सचिन प्रधान कटारपुर Dr नूर अली, राकीब अली, आदि उपस्थित rahe किसानो ने विधायक का जताया आभार
