kamal Sharma
लक्सर तहसील के ग्राम लावलपुर नंहैदपुर भोगपुर में ही दिन में चल रहा है अवैध खनन मत्स्य पालन के नाम पर खोदी जा रहे हैं सरकारी जमीन ग्राम वासियों में भारी रोश बड़ी बड़ी मशीनों से खोदा जा रहा है सरकारी जमीन अपने क्षेत्र को छोड़कर दूसरी स्थान पर किया जा रहा है खनन यदि गांव वाले रोकते हैं तो उनको डराया जा रहा है

प्रशासन को लगातार अवगत करा रहे हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ग्रामीण वास हो रही है परेशान रास्तों पर चल रही है अवैध खनन के लोडिंग वाहन जिस की दुर्घटनाएं भी बढ़ सकती है l
report:,Kuldeep Sharma

