लालढांग।लालढांग रवासन नदी में वन विकास निगम द्वारा चल रहे कटेबढ़ खनन गेट पर साइट न चलने की वजह से दिनभर खनन वाहनों की निकासी नहीं हो पाई। साइट के न चलने से खनन से भरे वाहनों की लंबी लाइन लग गई ।खनन वाहनों के न चलने से राजस्व की हानि हुई वाहन स्वामीयो को भी नुकसान उठाना पड़ा।शाम को चार बजे साइट चलने पर खनन से भरे वाहनों की निकासी हो पाई।वाहन स्वामीयो का कहना है कि आए दिन खनन गेट पर साइट बंद होने की समस्या बनी रहती हैं। गेट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि शनिवार को कनेक्टविटी न होने के कारण साइट नहीं चल पाई चार बजे के लगभग साईट चलने पर ही खनन से भरे वाहनों की निकासी की गई।
report :Anil Sharma Lal Dang
