डॉ.भीमराव अंबेडकर अनु.जाति/ अ.ज.जनजाति वेलफेयर सोसायटी रजि.शिवालिक नगर द्वारा संविधान दिवस धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा.श्री कामता प्रसाद रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट उत्तराखंड तथा विशिष्ठ अतिथि विजय सिंह सिंचाई विभाग,डॉक्टर विजय भारती पी डब्लू डी, शांति लाल रघुवान सदस्य मानवाधिकार आयोग रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का समिति के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा
माल्यार्पण कर कर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महाप्रबंधक बीएचईएल हरिद्वार आर यू प्रसाद ने की
संविधान दिवस पर शिवालिक नगर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा.श्री कामता प्रसाद रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट उत्तराखंड
ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा,लोकतंत्र की सबसे मजबूत आधारशिला और प्रत्येक नागरिक के सम्मान,अधिकार व समान अवसरों का संवाहक है।
आज मे आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हम सभी को सदा याद रखना चाहिए कि संविधान केवल अधिकार नहीं देता है बल्कि उसमें महान कर्तव्यों व अनुशासन की प्रेरणा भी है। हम सब यह प्रण लेते हुए विकसित भारत के लिए संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों पर चलने के लिए संकल्पित हों।
संविधान दिवस के अवसर पर हम सब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हैं और यह दिन संवैधानिक आदर्श, न्याय, स्वतंत्रता ,समानता, बंधुत्व ,एकता एवं अखंडता, अनुशासन जैसे मानवीय मूल्यों के प्रति हमें प्रोत्साहित करता है।
संविधान दिवस पर शिवालिक नगर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को अधिकारों के साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संविधान दिवस पर प्रतिभा सम्मान पाने वाले व्यक्तियों के नाम रामपाल सिंह ए डी ओ बालेश्वर सिंह राजेश गौतम तीर्थ पाल रवि सुनील कुमार विनय सकरवाल कुलभूषण को सम्मानित किया
संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक नंदलाल पूर्व अपर महाप्रबंधक आर एन प्रसाद पूर्व अपर महाप्रबंधक बिहार चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी सीपी सिंह अध्यक्ष भानपाल रवि महासचिव चंद्रपाल सिंह कोषाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर स्वामी प्रसाद सत्य पाल सिंह सतपाल शास्त्री प्रसन्नराम धुसिया पाल सिंह ब्रहम पाल सिंह सतीश दुबे जसविंदर जस्सी संजीत कुमार दर्शन लाल असिस्टेंट कमांडेड सिस सत्यवीर सिंह कमलेश्वर सागर धर्म सिंह गरीबदास कैलाश चन्द आदि उपस्थित रहे।
