डामकोठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई तेरह अखाड़े के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, 28 नवम्बर। डामकोठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभी तेरह अखाड़े के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक के बाद कुंभ 2027 का आगाज हो गया है। बैठक में साधु संतों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा अर्धकुंभ को कुंभ की भांति दिव्य और भव्य मनाए जाने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी, साथ ही बैठक में कुंभ के चार शाही स्नानो सहित कुल 10 स्नानों की तिथियों की घोषणा की गई। शुक्रवार को डामकोठी में हुई बैठक के बाद जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज की बैठक में उपस्थित सभी 13 अखाड़ों ने कुंभ 2027 को दिव्य ओर भव्य मनाए जाने पर अपनी पूर्ण सहमती दे दी है ल

उन्होंने बताया कि बैठक में संतों ने जो सुझाव दिए है उन सभी पर कार्य किया जाएगा ओर आज की बैठक में संतों की सहमति से स्नान पर्वों की घोषणा भी की गई है। जिसके अनुसार कुंभ 1जनवरी से शुरू होकर 30अप्रैल तक चलेगा और इसमें 14 जनवरी, 6 फरवरी मौनी अमावस्या, 11 फरवरी बसंत पंचमी, 20 फरवरी माघ पूर्णिमा, 6 मार्च महाशिवरात्रि और 8 मार्च फागुन अमावस्या, 7 अप्रैल नव संवत्सर, 14 अप्रैल मेष सक्रांति, 14 अप्रैल रामनवमी ओर 20 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा को अमृत स्नान सहित कुल 10 स्नान पर्व होंगे।


वही बैठक के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ओर महामंत्री हरीगिरी ने बताया कि आज की बैठक में यह तय हो गया है कि आगामी कुंभ मेला 2027 दिव्य ओर भव्य होने जा रहा है जिसके लिए सभी अखाड़ों ने अपनी सहमति प्रदेश सरकार को दे दी है, उन्होंने बताया कि पूर्णकुंभ की भांति ही इस कुंभ में सभी परंपराएं जिसमें धर्मध्वजा, पेशवाई ओर शाही स्नान अपनाई जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *