27.11.25
थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
- ओवर लोड मिट्टी व जोखिम पूर्व तरीके से चलाने पर डम्फर को किया सीज – थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ओवर लोड / खतरनाक तरीके से चलने वाले वाहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*
†*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशानुसार, अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतो को लेकर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानो मे लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 27.11.2025 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एक डम्फर नं0-UP11BT9886 को ओवर लोड मिट्टी व जोखिम पूर्व तरीके से चलाने पर अन्तर्गत धारा 184 (एफ)/190(2)/207 mv act में चालानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया । उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध खनन / ओवरलोड / खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरूद् निरन्तर कड़ी कार्यवाही व पूर्णतया रोक लगाये जाने के निर्देश जारी किये गये है ।
◆◆◆◆◆
👉 उल्लंघनकर्ता का नाम
नदीम पुत्र फरीद निवासी जाब्ता गंज नजीबाबाद बिजनौर उ0प्र0
👉 जब्त वाहन का विवरण
डम्फर नं0-UP11BT9886
👮♂️पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 मनोज रावत -थाना श्यामपुर
2.का0 885 मनमोहन सिंह-थाना श्यामपुर
◆◆◆◆◆◆
