चिड़ियापुर बॉर्डर पर पुलिस ने दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना के परिपेक्ष में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बस ट्क की ली तलाशी

लालढांग। हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे चिड़ियापुर बॉर्डर पर पुलिस ने दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना के परिपेक्ष में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बस ट्क की तलाशी ली व कारो के शीशे से काली फिल्में उतारी तथा अनियमितता पाए जाने पर चालान किये।
चिड़ियापुर बॉर्डर पर मंगलवार को सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों को चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोक कर पुलिस ने कार, बस, ट्रक, आदि वाहनों को उत्तराखंड में प्रवेश से पहले चिड़ियापुर बार्डर पर रोककर कार की डिग्गी को खुलवाकर उसमें रखे बैग अटैची कारों में लगे हुटर, कारो में शीशो लगी काली फिल्में आदि,व बस में रखें यात्रियों के सामान को चेक करने के बाद ही बॉर्डर से आगे भेजा जा रहा था वही पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन को रोक कर तलाशी लेने के बाद ही बार्डर से आगे जाने दिया जा रहा था। वही नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का पुलिस द्वारा चालान भी किया जा रहा था।
सीओ संजय चौहान ने बताया दिल्ली में हुई बम ब्लास्टकी घटना के परिपेक्ष में उत्तराखंड के श्रीमान डीजीपी के आदेशनुसार पूरे उत्तराखंड में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे चैकिंग के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु व संदिग्ध व्यक्ति को तलाशी के दौरान कस्टडी में लिया जा सके।चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष श्यामपुर मनोज शर्मा टीम सहित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *