-26.11.2025
थाना श्यामपुर जनपद-हरिद्वार
❇️ नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड में थाना श्यामपुर पुलिस
🔷 अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर को श्यामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
✳️अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 37.70 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद
💥💥👉 मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है ।
👉 उक्त निर्देशों के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 25.11.25 को रात्रि चैकिंग के दौरान सज्जनपुर पीली तिराहा से 100 मीटर आगे रसियाबड की तरफ से 02 नशा तस्करों 1. सुमित थपलियाल पुत्र स्व0 राकेश थपलियाल नि0-म0न0-53/4 चन्द्रर नगर रेसेकोर्स को0नगर देहरादून उम्र- 31 वर्ष व 2. अनिल चढ्ढा पुत्र स्व0 जगमोहन लाल नि0-लेन 7 बी मोनाल एन्कलेब बंजारावाला थाना-पटेलनगर देहरादून उम्र-51 वर्ष को कुल 37.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या UK 07HE 7190 हिरो XOOM 125 स्कूटी को जब्त किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना श्यामपुर पर नियमानुसार मु0अ0सं0-125/2025 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को बाद मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- सुमित थपलियाल पुत्र स्व0 राकेश थपलियाल नि0-म0न0-53/4 चन्द्रर नगर रेसेकोर्स को0नगर देहरादून उम्र- 31 वर्ष
- अनिल चढ्ढा पुत्र स्व0 जगमोहन लाल नि0-लेन 7 बी मोनाल एन्कलेब बंजारावाला थाना-पटेलनगर देहरादून उम्र-51 वर्ष
बरामदगी का विवरण÷
1.अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 37.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद 2. तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या UK 07HE 7190 हिरो XOOM 125 स्कूटी
पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 सुभाष चन्द्र-प्रभारी चौकी लालढांग
2.हे0का0 196 बृजमोहन सिंह
3.का0 270 पंकज कुमार
