कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,25 नवम्बर 2025 प्राचीन श्री हरिहर उदासीन आश्रम ट्रस्ट मछला कुण्ड, नीलधारा, आश्रम में ब्रह्मलीन महाराज श्री हरिद्वारी दास गौरी घाट वाले बाबाजी की 17 वी पुण्य तिथि पर आज विशाल भंडारे क्या आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के साधु संतों महामंडलेश्वरो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत श्री गंगा दास जी महाराज ने कहा कि महाराज श्री एक ऐसे विरक्त संत थे जिनकी अनुभूति साक्षात ईश्वर की अनुभूति कराती गुरु कृपा जिन भक्तों पर होती हैl

उन्हें गुरु की शरण प्राप्त होती है l इस अवसर पर बोलते हुए बाबा हठयोगी जी महाराज ने कहा कि जो भक्त गुरु की शरणागत हो जाते हैं वह गुरु कृपा से भवसागर पार हो जाते हैं l इस अवसर पर बोलते हुए अंजनी देवी मंदिर के महंत श्री सतीश गिरी जी महाराज ने कहा कि महाराज जी के ज्ञान का प्रताप आज भी भक्तजनों में सुख शांति समृद्धि के रूप में विद्यमान है इसी क्रम में बोलते हुए श्री चिदबिलाशानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे ऐसे गुरु चरणों की रज मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती है l इस अवसर पर बोलते हुए अमित चौहान ने कहा कि गुरु चरणों की रज मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती है l संत महापुरुषों के पावन वचन मनुष्य को भवसागर पार करा देते है l इस अवसर पर बोलते हुए हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने कहा कि महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे l इस अवसर पर अनेकों संत महापुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया l

इस अवसर पर कोटद्वार विधायक सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप जी महाराज जी इस अवसर पर आश्रम के महत् गंगा दास जी महाराज अमित चौहान विक्की सैनी ओम प्रकाश देहरादून से ममता रावत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेl
