उत्तराखण्ड संस्कृत अकाद‌मी द्वारा आयोजित जनपदस्तरीय वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
उत्तराखण्ड संस्कृत अकाद‌मी द्वारा आयोजित जनपदस्तरीय वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ उत्तराखणड संस्कृत अकादमी के ओडिटोरियम (प्रेक्षागृह) में सहायक निदेशक डा. वाजश्रवा आर्य, संयोजक डा. नवीन पन्त, सह संयोजक डा. विजय कुमार त्यागी, डा. प्रकाश जोशी, डॉ श्याम लाल गॉड, डॉक्टर केशवदत्त बलियानी द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सहायक निदेशक डॉक्टर आर्य ने प्रतियोगिताओं से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों के उत्तम प्रदर्शन की कामना करते हुए आशीर्वचन कहे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ में राज्यस्तरीय पर प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखण्ड सरकार अकादमी के माध्यम से द्वितीय राजभाषा का उन्नयन कर रही है। विशिष्ठ अतिथि डॉ० वाजश्रवा आर्य ने कहा इन्हीं प्रतियोगिताओं से छात्रों में व्यक्तित्व विकास की क्षमता बढ़ती है। उत्तराखण्ड सरकार राज्य की द्वितीय राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए बहु आयामों पर कार्य कर रही है। हमें भी इस भाषा के उन्नयन के लिए आगे आना होगा। मंच संचालन डॉ० बलियानी ने किया। कार्यक्रम में डॉ० प्रकाशचन्द जोशी, श्री प्रकाशचन्द्र तिवारी, श्री दुर्गादत्त जोशी डॉ० दीपशिखा शील डॉ० श्याम लाल गौड, डा० तारादत्त अवस्थी देवकीनन्द शर्मा, डॉ. भारती गुरुरानी, श्रीमती उमा जोशी. असीम चौधरी, श्री देवकीनन्दन, श्री दिनेश भट्ट, आदि विभिन्न समितियों में सहयोग किया।
प्रतियोगिता की निर्णय निम्नवत् रहा-
प्रतियोगिता में समूहगान स्पर्धा में
प्रथम- आचार्यकुलम् पतंजलि योगपीठ
द्वितीय- आर्मी पब्लिक स्कूल
तृतीय- जयभारत साधु सं. म.वि. हरिद्वार
प्रतियोगिता में समूहनृत्य स्पर्धा में
प्रथम- आर्य कन्या पाठशाला इ.का. रुड़की
द्वितीय- आचार्यकुलम् पतञ्जलि योगपीठ
तृतीय- श्री राम विद्यापीठ श्यामपुर
संस्कृत नाटक स्पर्धा में
प्रथम- श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय
द्वितीय- श्रीजगद्देव सिंह सं.म.वि. सप्तऋषि हरिद्वार
तृतीय- पी.एम.श्री. रा.बा.इ.का. भौरी रुड़की ।
संस्कृत वाव-विवाद स्पर्धा में
प्रथम- गुरुकुल कांगड़ी वि.वि. हरिद्वार
द्वितीय- श्रीजगद्देव सिंह सं.म.वि. सप्तऋषि हरिद्वार
तृतीय- बी.डी.इ.का. भगवानपुर
संस्कृत आशुभाषण स्पर्धा में
प्रथम- श्रीजगद्देव सिंह सं.म.वि. सप्तऋषि हरिद्वार
द्वितीय- श्रीजगद्गुरु श्रीचन्द्र सं.म.वि. भगवद्धाम हरिद्वार
तृतीय- एस.एस.डी.पी.सी. गर्ल्स इ.का. रुड़की रहे।
संस्कृत श्लोकोच्चारण स्पर्धा में
प्रथम- कन्या गुरुकुल कांगड़ी ज्वालापुर हरिद्वार
द्वितीय- आचार्यकुलम् पतञ्जलि योगपीठ
तृतीय-एस.एस.डी.पी.सी. गर्ल्स इ.का. रुड़की रहे।
वरिष्ठवर्गीय स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरण में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. मनोज पन्त एवं सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा हरिद्वार डॉ. वाजश्रवा आर्य तथा शोध अधिकारी डॉ. हरीशचन्द्र गुरुरानी ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद, पुरस्कार राशी एवं प्रमाणपत्र वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समस्त खण्डसंयोजकों (डॉ. केशवदत्त बलियानी, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती सुधारानी, श्रीमती श्रद्धा हिन्दू, श्रीमती उर्वशी पंवार) की उपस्थिति कार्यक्रम में गरिमामयी रही। संस्कृत महोत्सव का समापन शान्तिपाठ के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *