कमल शर्मा हरिहर समाचार
थाना बहादराबाद*
दिनांक 21.11.2025
अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दिनांक-15.08.2025 को वादी मुकदमा महबूब थाना बहादराबाद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अभियुक्त *मुस्तकीम पुत्र नूर मौहम्मद* निवासी ग्राम मखियाली खुर्द कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री के अपहरण करने के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा 137(2) बीएनएस थाना बहादराबाद में पंजीकृत कराया गया था।
अपह्ता की अतिशीघ्र बरामदगी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा आवश्यक निर्देश पर थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था व मा० न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानतीय वारण्ट जारी किये गये थे। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी की गयी व मुखबिर मामूर किये गये व मोबाइल सर्विलांस की सहायता से वांछित
अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र नूर मौहम्मद को बद्रीपुर जोगीवाला देहरादून से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की गईl
नाम पताअभियुक्त
- मुस्तकीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम मखियाली खुर्द कोतवाली लक्सर
पुलिस टीम
- व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
- उ0नि0 अमित नौटियाल प्रभारी चौकी बाजार
- का0 607 नितुल यादव
- म0का0 962 कविता बुटोला
टीम CIU हरिद्वार - हे0का0 158 मनोज रावत सीआईयू हरिद्वार
- का0 वसीम सीआईयू हरिद्वार
