मुरादाबाद के हर्बल पार्क में परिपाटी न्यूज़ का राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं पत्रकार संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

मुरादाबाद, न्यू मुरादाबाद के हर्बल पार्क में परिपाटी न्यूज़ का राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं पत्रकार संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परिपाटी न्यूज़ के एम. डी. राजबीर सिंह तोमर एवं राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ श्री ए के सोलंकी व उनके साथ आए सभी आगंतुको का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, पत्रकारिता दिवस के अवसर पर परिपाटी न्यूज मीडिया ग्रुप का एक सम्मेलन कार्यक्रम न्यू मुरादाबाद के हर्बल पार्क में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महाराज ने अपने विचारों में बताया कि सोशल मीडिया के जमाने में सोशल मीडिया के द्वारा की गई पत्रकारता आज अधिकतम उभरकर सामने आ रही है, दिल्ली बम कांड पर गहरा रोष व्यक्त किया है, परिपाटी मीडिया ग्रुप के एम डी राजवीर सिंह तोमर ने सभी पत्रकार संवाददाताओं से वार्ता में कहा कि और कहा कि आप सभी को निश्पक्ष, साफ सुथरी, सकारात्मक, निडरता और एकता के साथ पत्रकारिता करके परिपाटी न्यूज़ को बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।

परिपाटी न्यूज़ के मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ ए. के. सोलंकी ने कहा कि मीडिया देश का एक ऐसा जागरुक संस्थान है जिसकी सभी जगह आवश्यकता है। किसी भी स्थान पर ईमानदारी ही निडरता है। राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार जगदीश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता और विधि दोनों ही समाज का आईना है, सभी की दबी कुचली आवाज को उठाने का कार्य पत्रकार करता है तो न्याय दिलाने का कार्य न्याय विभाग करता है। उत्तराखंड से परिपाटी न्यूज के आध्यात्मिक प्रभारी डॉक्टर रितु चौहान ने कहा कि हमें अन्य कायों के साथ आध्यात्मिक और योग पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखें और सभी पत्रकारों को सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद जनपद के जिला व्यूरो चीफ अमरीक सिंह को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए परिपाटी न्यूज़ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *