आज मेरठ में प्रणव विशिष्ट फाउंडेशन में पहुंचे श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी पूर्व जिला जज ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा जी के द्वारा प्रणव विशेष फाउंडेशन की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी आज के जन्म उत्सव पर परीक्षितगढ़ मेरठ में हमन कर एवं स्वास्थ्य शिविर एवं विकलांगों को व्हीलचेयर प्रदान की गई इस अवसर बागपत से आरएलडी विधायक गुल मोहम्मद पंडित अधीर कौशिक जी रुड़की से सुजीत शर्मा जी कुलदीप शर्मा जी मनोज ठाकुर ब्लड डोनेट एवं स्वास्थ्य शिविर का लोगों को द्वारा लाभ उठाया गया पूर्व जज द्वारा बताया गया कि हर माह परीक्षितगढ़ में इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे और जिस तरीके से लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक भी किया गया पंडित अधीर कौशिक जी द्वारा बताया गया कि पूर्व जज साहब गांव से जुड़े हैं उन्हें गांव की मिट्टी से लगव हैं तभी जाकर वह लोगों की सेवा कर रहे हैं श्रीखंड परशुराम अखाड़ा हमेशा उनके साथ तन मन धन से लगा रहेगा इस अवसर पर अन्य जिलों के जिला जज मौजूद रहे
हर माह परीक्षितगढ़ में इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे: अधीर कौशिक
