कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
रविवार दिनांक 26.10.25 को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम ने ऊपरी गंगा नहर के पुल जटवाड़ा पर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।अधिशाषी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में लगभग 1 ha भूमि पर वहां स्वामियों एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा अवैध रूप से खड़े किए जाने वाले वाहनों की पार्किंग को हटवाया। कुछ अस्थाई दुकानें एवं मोटर रिपेयरिंग के अतिक्रमण थे उन्हें भी हटा दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के उपरांत अधिशाषी अभियंता विकास त्यागी, सहायक अभियंता भारत भूषण DRO मुनेश शर्मा एवं पूरी टीम द्वारा पौधे लगाकर नई पहल की गई एवं स्थानीय निवासियों से यह भी अनुरोध किया कि पौधों की देखभाल करें। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थलों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए जिसमें आम जनमानस से अपील की गई है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए, यह दंडनीय है।
कार्यवाही के समय अधिशाषी अभियंता विकास त्यागी, sdo भारत भूषण, DRO मुनेश शर्मा एवं JE राजकुमार सागर, पंकज मौर्य, अतुल सिंह, गजेंद्र सिंह, दिनेश वर्मा, देवेंद्र बाबू व अन्य उपस्थित रहे।
