साइबर जागरुकता
छात्र छात्राओं के बीच पहुंची साइबर सेल टीम
साइबर फ्रॉड के ताजातरीन मामलों की जानकारी दे बचाओ के उपाय बताए
दिनांक 16.10.25 को साइबर क्राइम सेल हरिद्वार की टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज BHEL में लगभग 250 छात्र-छात्राओं एवं वंदना कटारिया स्टेडियम हरिद्वार में sports के लगभग 400 छात्र – छात्राओं को वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर अपराध से बचाव के तरीकों से अवगत कराया एवं पंपलेट वितरित किये गए। सार्वजनिक स्थानों में सुलभ दृश्य बिन्दु पर साइबर अपराध जागरुकता संबंधित पोस्टर चिपकाए गये।
