कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
चार वर्ष पूरे होने पर किसानों ने वर्षगांठ मनाई
बहादराबाद। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के चार वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कार्यालय बहादराबाद पर किसानों ने मिठाई खिलाकर संगठन की वर्षगांठ मनाई। राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि उनका संगठन पूरे भारत में कार्य कर रहा है। किसान व मजदूर की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका निस्तारण करने का काम किया जा रहा है। इसलिए इस संगठन में लाखों की तादात से भी ज्यादा किसान लोग जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय सलाहकार प्रियव्रत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने का काम भी कर रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, राष्ट्रीय सलाहकार प्रियवर्त, दिनेश, गजेंद्र सिंह बबलू, मुनत्याज अली, मनमोहन गुसाई, मोहित बिष्ट, सुखवीर, कुलदीप, सतीश राणा मौजूद रहे। संवाद
