हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी प्रा. लि. के अंतर्गत विद्यालय सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, – हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आदर्श युवा समिति हरिद्वार द्वारा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती पथरी भाग-01 में विद्यालय भवन सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी प्रा. लि. हरिद्वार एचआर एंड सीएसआर मैनेजर, श्री जितेन्द्र दास ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल भवनों का नवीनीकरण नहीं, बल्कि एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ बच्चे उत्साहपूर्वक शिक्षा ग्रहण करें और अपने सपनों को साकार करें।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर श्री अंग्रेज सिंह ने जानकारी दी कि विद्यालय में कक्षा कक्षाओं का सुधारीकरण, बिजली की फिटिंग, पलस्तर कार्य, फर्श पर कोटा पत्थर लगाने का कार्य, शौचालय सुधारीकरण कार्य, पेंटिंग एवं बाला पेंटिंग कार्य किया जायेगा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस पहल से विद्यालय का वातावरण और भी प्रेरणादायक बनेगा, जिससे बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ेगी। यह कार्य न केवल विद्यालय के भौतिक स्वरूप को निखारेगा बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और उत्साह को भी नई ऊर्जा देगा।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के डाक्यूमेंटेंशन एण्ड एडमिन मैनेजर नितिन बडोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी प्रा. लि. से श्रीमती रुचि सीनियर एक्जीक्युटिव, श्री मनीष कुमार, मैनेजर ईआर एंड एडमिन, श्री शोभित मिश्रा, डिप्टी मैनेजर ईएचएस एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मुस्तफा, प्रधान यामीन आदर्श युवा समिति, हरिद्वार की ओर से विपिन सिंह, रेखा रानी, विजया, रंजन आदि सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *