अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग एवं ब्लाक प्रमुख प्रियव्रत ने मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि अंशुल चौहान के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन किया प्रेषित

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार। भाजपा की सरकारों में देश और प्रदेशों में दलितों पर लगातार हो रही अत्याचार की घटनाओं से आक्रोशित हरिद्वार कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अंशुल चौहान के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया कि पिछलें कुछ समय से देश में अनुसूचितजाति समाज के लोगों के ऊपर आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो रही है। जिससे दलित शोषित वंचित समाज में भय और डर का माहौल व्याप्त है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरिओम वाल्मिकी नामक एक अनुसूचितजाति के युवक की पीट-पीट कर सामंती विचारधारा के लोगों के द्वारा नंगा करके हत्या कर दी गयी। यही नहीं सबसे बड़ी घटना सुप्रीम कोर्ट में घटित हुई जहाँ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री बी.आर. गवई l महोदय पर जूता फेक कर मारने का प्रयास किया गया। यह न केवल न्यायालय की अवमाना है बल्कि भारतीय न्याय पालिका की गरिमा पवित्रा एवं सैंविधानिक कुर्सी पर बैठे व्यक्ति पर सीधा हमला है। जो अत्यन्त शर्मनाक एवं निन्दनीय है। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश भारतीय संविधान के सबसे बड़े रक्षक और देश की न्याय व्यवस्था मुख्य संरक्षक होते है। और उक्त घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर वकील ने जातिवादी मानसिकता, नफरत और घृणा के कारण ही मुख्य न्यायधीश बी आर० गवई साहब पर हमला किया। इस घटना को अन्जाम देने वाले अपराधी वकील का लाईसेंस रद्द करके देशद्रोह का मुकदमा कायम कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। ये घटनाऐं देश में अनुसूचितजाति वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं शोषित वंचित समाज पर हो रहे अत्याचार और उनके प्रति नफरत और घृणा को प्रदर्शित करती है। जब इस देश में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के पद पर आसीन अनुसूचितजाति वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं शोषित वंचित समाज का व्यक्ति सुरक्षित नही तो सम्पूर्ण समाज की स्थिति और भय के वातावरण को महसूस किया जा सकता है।
अतः महामहिम महोदया से इस ज्ञापन के माध्यम से अपील की जाती है कि उक्त घटनाओं को संज्ञान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी कर अनुसूचितजाति एवं शोषित समाज की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सैनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पार्षद सुनील कुमार, बालेश्वर सिंह, अमित चंचल, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शास्त्री, सीपी सिंह, वीरेंद्र श्रमिक, प्रियव्रत, प्रवीण कुमार, विकास चंद्रा, अक्षय नागपाल, दिनेश पुंडीर, सोनू जाटव, पूरण सिंह, बिजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, महेश चंद, पवन कुमार एडवोकेट, अमित नौटियाल, राजेंद्र सिंह, दीवान चंद, नितिन आर्य, कृष्णबलदेव पाल, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *