हरिद्वार कनखल होली मोहल्ला चौक स्थित श्री सुखदेव चरणदासीय धर्मशाला रजिस्टर्ड ट्रस्ट के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन कथा व्यास परम पूज्य श्री दिनेशानन्द शास्त्री जी के श्री मुख से निरंतर चल रहा है आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर महिमा का गुणगान सुनकर कथा व्यास श्री दिनेशानन्द जी शास्त्री ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया भक्तजन कथा का श्रवण करते हुए झूमने नाचने गाने लगे वातावरण अति भक्ति मय हो उठा कथा व्यास परम पूज्य श्री दिनेशानन्द शास्त्री ने बताया की देवी देवता स्वर्ग लोक से उतरकर पृथ्वी लोक पर श्री कृष्णा जन्म उत्सव की धून में झूमने नाचने गाने लगे भगवान भोलेनाथ स्वयं भेष बदलकर गोकुल में कन्हैया के दर्शन हेतु लालाहित होकर नंद के द्वार पर पहुंचे देव गंधर्व श्री कृष्णा जन्म उत्सव की धूम में नाचने गाने लगे श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य का लोक और परलोक सुधार कर उसके जीवन का उद्धार कर देती श्री महंत 1008 परम पूज्य स्वामी शीतलानंद जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के कल्याण हेतु श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन कल्याण सुधा रस है जो मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देती है कथा मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है