लालढांग चिल्लर खाल सिगड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग निर्माण को लेकर कंडी रोड़ संघर्ष समिति ने पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले आक्रोश रैली का किया आयोजन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

लालढांग चिल्लर खाल सिगड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग निर्माण को लेकर कंडी रोड़ संघर्ष समिति ने पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले आक्रोश रैली का आयोजन किया पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन नारायण सिंह रावत ने रैली का नेतृत्व किया पूर्व सैनिक किसान महिलाएं छात्र मीठी बेरी तिराहे पर एकत्र हुए वहां से स रूप में नारीबाजी करते हुए लालढांग गांधी चौक पर पहुंचे
सुबेदार गोपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि लालढांग क्षेत्र में 200 से अधिक पूर्व सैनिक हैं हम लोगों को माह में तीन से चार चक्कर कोटद्वार लेंनसीडोन जाना पड़ता है हमलोगों को गैडीखाता नजीबाबाद होकर जाना पड़ता है जिसमें धन एवं समय कि हानी होती है
पूर्व सैनिक संगठन के कोषाध्यक्ष ने कहा कि जिस एन0, जी 0ओ0ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है उस का इस क्षेत्र से कोई नाता नहीं है ये लोग वन एवं पर्यावरण के नाम पर करोड़ों रुपए सरकार से व विदेशों से फंड डकार रहे हैं पर्यावरण की रक्षा एवं वनों को आग से बचाना स्थानीय लोग ही करते हैं वनों कि रक्षा करने का प्रथम कर्तव्य स्थानीय जनता का है।
सुबेदार मेजर बीर सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मोटर मार्ग को लेकर हमें लम्बा संघर्ष भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे यह लड़ाई अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी जल जंगल जमीन सड़क पर उत्तराखंड वासियों का पहला अधिकार है आन्दोलन करने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष भारत सिंह नेगी सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी हवलदार ताजवर सिंह रावत हवलदार नारायण दत्त उप्रेती रसुलपुर मिटठी बेरी नायक भारत सिंह गुसाईं नायक सुबेदार राजपाल सिंह नेगी नायक सुबेदार ध्यान पाल सिंह रावत हवलदार धनवीर सिंह नेगी हवलदार जगदीश सिंह नेगी भारत सिंह गुसाईं फौजी गजेन्द्र सिंह नेगी सुबेदार दिलवर नेगी हरिश जोशी गोदामबरी कुन्ती देवी हेमा नेगी आदि प्रमुख रूप से थेl

रिपोर्ट_पत्रकार अनिल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *