हजारो हुतात्माओ को मिला मोक्ष,श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.), दिल्ली व पुण्यदायी सेवा समिति न्यास की 25 वीं सिल्वर जुबली अस्थि कलश विसर्जन यात्रा हुई संपन्न

हरिद्वार।श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.), दिल्ली व पुण्यदायी सेवा समिति न्यास,कनखल, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली से 19 सितम्बर 2025 को चली 25 वीं सिल्वर जुबली अस्थि कलश विसर्जन यात्रा जो आज सती घाट कनखल पहुंची समिति के अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र, महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने संयुक्त बयान में बताया, कि यात्रा 19 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे उत्तराखंड के नारसन बार्डर से हरिद्वार पहुंची।

जहां पुण्यदायी सेवा समिति न्यास के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारो अस्थि कलशों पर पुष्पांजलि दी।न्यास के प्रमुख रवीन्द्र गोयल ने बताया कि यात्रा निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला में रात्रि विश्राम के बाद 20 सितम्बर 2025 शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर सूखी नदी,खडखडी,भीमगौडा, दिल्ली ऋषिकेश रोड होती हुई बंगाली चौक होती हुई दोपहर 12.30 बजे कनखल सतीघाट पहुंची।

गोयल ने बताया,कि सभी हजारो हुतात्माओ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा कर 100 किलो दूध की धारा के साथ वैदिक रीति से सामूहिक विसर्जन किया गया । इस अवसर पर बी.के.मेहता,अध्यक्ष, महामंत्री अवनीश गोयल, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता,सी.डी.काला, सचिव आनंद प्रकाश टुटेजा,ओ.डी.शर्मा, जितेन्द्र शास्त्री, नितिन शर्मा, यशपाल विजन,रविदत्त शर्मा, सुनील मोदी, अनिल गुप्ता जगदीश लाल पाहवा विशाल गर्ग सनातनी माधवी झा तीरथ जी फरसे वाले एवं बहुत संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *