बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास से मनाया गया परम पूज्य गुरुदेव स्वामी देवानंद जी महाराज का 107 वां जन्मोत्सव

18 सितंबर 2025 भूपत वाला रानी गली स्थित भारत भक्ति योग आश्रम परिवार, (एस.डी.एम चैरिटेबल ट्रस्ट) में ब्रहालीन परम पूजनीय स्वामी देवानन्द जी महाराज (संस्थापक- भारत भक्ति योगा आश्रम) का 107वाँ जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर भारत भक्ति योग आश्रम (स्वामी देवानंद मेमोरियल ट्रस्ट )परिवार की तरफ से जन्मोत्सव पर परम पूज्य बाबा हठयोगी जी महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भजन कीर्तन गायत्री हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया l

इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य बाबा हाथ योगी जी महाराज ने कहा कि पितृपक्ष में गुरुदेव का जन्मोत्सव मनाना अपने आप में एक अद्भुत संयोग है आश्रम से जुड़े हुए परिवार और व्यवस्थापक परमजीत कौर व ए.के.सोलंकी को पितृपक्ष में गुरुदेव के जन्मोत्सव का भंडारा करना बहुत ही दुर्लभ सहयोग प्राप्त हुआ है और आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी किया और बताया कि वह शिष्य और आश्रम की व्यवस्थापक बड़े ही भाग्यशाली हैं जिनको अपने गुरुदेव के जन्मोत्सव मनाने का अवसर पितृ पक्ष में मिला जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग हो जाता है आश्रम के शिष्य और आश्रम का परिवार बहुत ही भाग्यशाली होता है यदि उन्हें पितृपक्ष के दिनों में पुण्य आत्माओं पितृ गुरुदेव जो इस समय धरती पर विचरण कर रहे होते हैं l

अपने शिष्य को परिवार के सदस्यों एवं धार्मिक कार्य को करता देखते हैं तो बहुत ही प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद अपने शिष्य और आश्रम के परिजनों को देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के शिष्य ए.के. सोलंकी ने कहा कि भारत भक्ति योग आश्रम (स्वामी देवानंद मेमोरियल ट्रस्ट ) की संस्था सचिव मैडम ईस्थर फ्रीड की अनुपस्थिति पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि हमारी बहन विदेश में होने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई l सभी उपस्थित जनों ने उनकी कमी महसूस की एवं परमात्मा से उनके स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैंl आगे बोलते हुए एक सोलंकी ने कहा कि हमारे गुरुदेव और संस्था सचिव बहन ईस्थर फ्रीड का जो स्वप्न अधूरा है (जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा बेसहारा लोगों के लिए वृद्ध आश्रम एवं चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था होना) जिसको गुरुदेव के आशीर्वाद और मैडम ईस्थर फ्रीड की इजाजत से तन मन धन से समर्पित होकर पूरा करने की कोशिश करूंगाऔर परमजीत कौर ने कहा कि इस वर्ष की भांति आगामी वर्षों में भी गुरुदेव का जन्मोत्सव इसी प्रकार भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें हमारी बहन ईस्थर फ्रीड भी उपस्थित रहेगी l तत्पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *