कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार भूपतवाला स्थित सदगुरू दीपतानंद अवधूत आश्रम में स्वामी गोपालानंद जी महाराज की सत्रह वीं एवं चद्दर रस्म का कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l जिसमें पहले दिन बुधवार को पाठ प्रकाश व्रत मंडली प्रसाद वितरण एवं सत्संग का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के दूसरे दिन पाठ भोग संत सम्मेलन चद्दर रसम और संत भंडारे का आयोजन किया गया l

आयोजन में धर्म नगरी के सभी संत महंत एवं महामंडलेश्वरों ने प्रतिभाग किया l इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा जो ज्ञान हमें गुरुजनों से प्राप्त होता है वह हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देता है सतगुरु तारणहार है सतगुरु परम अवतार है सतगुरु महिमा अपार है जो जाने भव पार इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी देवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा जो गुरु जनों के बताए मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है l

इस अवसर पर बोलते हुए श्री कल्याण देव जी महाराज ने कहा गुरु कृपा भव तारिणी जिस पर सतगुरु की कृपा हो जाये वह भवसागर पार हो जाता है इस पृथ्वी लोक पर सत्संग एवं धर्म कर्म ही मनुष्य के उद्धार का मार्ग है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर राम मुनि जी महाराज ने कहा गुरु की शरण बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है गुरु का मार्गदर्शन सदैव कल्याणकारी होता है इस अवसर पर कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे l सभी ने भोजन भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l
