कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
थाना बुग्गावाला
थाना दिवस कार्यक्रम में जन समस्या सुनी व समस्या का त्वरित निराकरण किया गया।
सीओ बुग्गावाला द्वारा अवैध मादक पदार्थ के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम/उत्तराखंड पुलिस एप का फीचर गौरा शक्ति/E-FIR /साईबर क्राईम/ पुलिस/साईबर पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।
निम्नलिखित मौखिक शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण-
1-ग्राम प्रधान पति शहीदवाला ग्रन्ट शुभम द्वारा बताया गया कि गांव में शाम के समय बिजली नही आ रही है जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा बिजली विभाग के जेई को द्वारा फोन उक्त समस्या से अवगत कराया तो बताया कि रोस्टिंग को चेंज करा दिया जायेगा।
2-ग्राम बुधवाशहीद के संजय चौहान द्वारा बताया कि जंगली हाथी गन्ने की फसल को नुकसान पहुचा रहै है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा वन विभाग के रैंजर से जरिये मोबाईल वार्ता की गयी तो बताया कि नियमित गस्त करायी जायेगी।
3-ग्राम बुग्गावाला के प्रवीण चौहान ने बताया कि रोड के दोनो किनारों पर झाडिंया अधिक हो गयी है जंगली जानवरों का खतरा हो गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पीडब्लूडी विभाग के जेई से जरिये मोबाईल फोन बार्ता कर झाडिया कटवाने हेतु बताया गयाभीव शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया।
