हरिद्वार 16 अप्रैल 2024 को भूपतवाला रानी गली स्थित स्वतः प्रकाश आश्रम में अष्टमी के अवसर पर आयोजित अनुष्ठान तथा विशाल भंडारे के अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद पुरी जी महाराज ने कहा इस संसार में धर्म कर्म और पुरुषार्थ के कार्य मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारण हार वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों और गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है गुरु के बिना गति नहीं गुरु के बिना ज्ञान नहीं और गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंचना संभव नहीं संत महापुरुषों की संगत और सानिध्य मनुष्य को ईश्वर की ओर ले जाता है इस अवसर पर आश्रम में आयोजित विशाल भंडारे में अनेकों मठ मंदिर आश्रमों के संत महापुरुषों तथा कन्या भवानियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया
Related Posts
स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम में विशाल संत समागम
- Kamal Sharma
- July 18, 2024
- 0