हरिद्वार से दिल्ली तक गंगाजल यात्रा निकालेगा किसान एकता मजदूर मंच,राष्ट्रीय स्तर पर किसान होंगे एकत्रित (Tap कर जाने कब और कहां)

अलीपुर में प्रेस वार्ता, 17 सितंबर को हरिद्वार से दिल्ली तक गंगाजल यात्रा निकालेगा किसान एकता मजदूर मंच

oplus_2

हरिद्वार। किसान एकता मजदूर मंच द्वारा अलीपुर गांव में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 17 सितंबर को हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल यात्रा दिल्ली के लिए रवाना होगी, जहां राष्ट्रीय स्तर पर किसान एकत्रित होंगे।

इस दौरान हाईकोर्ट इलाहाबाद के तीन आदेशों को लागू कराने की मांग की गई, जिनमें 14 दिन में गन्ने का भुगतान, स्मार्ट मीटर न लगाने और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की बातें शामिल हैं। इसके साथ ही किसानों ने टोल फ्री और रोड टैक्स फ्री की मांग भी उठाई।

प्रेस वार्ता में किसान अध्यक्ष अवनीस पंवार, साजिद अली, सोमदत्त शर्मा, अखिलेश शर्मा, अरुण शर्मा, विशु त्यागी, चौधरी, पवन चौहान, प्रियव्रत समेत कई किसान मौजूद रहे। वहीं किसान जिला उपाध्यक्ष उदय त्यागी व विनोद शर्मा ने भी किसानों की समस्याओं पर विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *