हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विश्नोई आश्रम, भीमगोड़ा में आज भावुक वातावरण के बीच ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तिलक-चादर विधि से नवनियुक्त परमाध्यक्ष का अभिषेक
इस अवसर पर ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य स्वामी प्रणवानंद महाराज को परंपरागत तिलक-चादर विधि द्वारा आश्रम का नया परमाध्यक्ष बनाया गया।
विधि-विधान के बीच संतो और समाज के प्रमुख लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने का आशीर्वाद दिया।

संतों और नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा –
“महंत राजेंद्रानन्द महाराज ने अपना पूरा जीवन गौ, गंगा, गीता और विश्नोई समाज को समर्पित किया। वे सनातन धर्म की परंपराओं को मजबूत करने वाले संत थे।”
भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा –
“उन्होंने समाज को धर्म के मार्ग पर चलाकर एकजुट किया और गौसेवा को जन-जन तक पहुंचाया।”

महामंडलेश्वर भगवतस्वरूप महाराज ने कहा –
“वे सरलता और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे। उनका जीवन समाज कल्याण के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।”
सभी तेरह अखाड़ों के संत, महंत, महामंडलेश्वर, साधु-संत एवं देशभर से आए विश्नोई समाज के गणमान्य लोग इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।